Tata Power की पहल, वित्त वर्ष 2017-18 में 40 लाख यूनिट बिजली की बचत

Tuesday, Jun 12, 2018 - 04:54 PM (IST)

नई दिल्लीः टाटा पावर का दावा है कि ऊर्जा संरक्षण पहल ‘क्लब एनर्जी’ में स्कूली बच्चों को जागरूक बनाने से वित्त वर्ष 2017-18 में 40 लाख यूनिट बिजली की बचत हुई है। निजी क्षेत्र की प्रमुख बिजली कंपनी ने ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 2007 में ‘टाटा पावर एनर्जी क्लब’ नाम से कार्यक्रम शुरू किया था। इसके तहत स्कूलों में बच्चों के बीच ऊर्जा संरक्षण के लाभ और उसके तरीके का प्रचार-प्रसार किया जाता है।



फिलहाल इस कार्यक्रम के तहत देश के विभिन्न शहरों में 500 से अधिक स्कूलों को जोड़ा गया है और पूरे देश में लगभग 2,017 एनर्जी स्कूल क्लब बनाए गए हैं। पिछले दस साल में इस कार्यक्रम के तहत 2.55 एनर्जी चैंपियन और 2.98 लाख एनर्जी एम्बेस्डर बनाए गए। कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह कार्यक्रम मुंबई, दिल्ली, पुणे, बेंगलुरू, कोलकाता, जमशेदुपुर और अजमेर जैसे देश के विभिन्न शहरों में चलाये जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के जरिए पिछले साल 40 लाख यूनिट बिजली की बचत हुई है। टाटा पावर की कुल स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता 10,757 मेगावाट है।  

Supreet Kaur

Advertising