BS-VI में शिफ्ट होने के लिए Tata Motors हटाएगी 140 मॉडल

Wednesday, Nov 20, 2019 - 04:16 PM (IST)

नई दिल्लीः अप्रैल 2020 में लागू होने वाले BS-VI उत्सर्जन नियम की शुरुआत हो रही है। इसे देखते हुए टाटा मोटर्स ने जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है। रेवेन्यू के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स अपने पोर्टफोलियो से 120 से 140 मॉडलों को हटाकर बाजार में 400 नए उत्पाद और 1000 नए वेरिएंट पेश करने की योजना बना रही है।

कंपनी द्वारा अधिकांश कमर्शियल वाहनों को ही अपग्रेड किया जाएगा। अपग्रेड्स में आइरिस 0.5 टन वैन, 55 टन ट्रक, बड़ी बसें, टियागो और हैरियर एसयूवी शामिल है। रिपोर्टों के अनुसार टाटा मोटर्स बीएस-VI तकनीक में 2,500 करोड़ रुपए का निवेश कर सकती है, जो उद्योग में अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।

Supreet Kaur

Advertising