टाटा मोटर्स अप्रैल से वाणिज्यिक वाहनों के दाम 2% तक बढ़ाएगी

Thursday, Mar 07, 2024 - 04:37 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स अप्रैल से अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में यह घोषणा करते हुए कहा कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के असर को कम करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। यह मूल्यवृद्धि एक अप्रैल, 2024 से लागू होगी। 

टाटा मोटर्स ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में दो प्रतिशत तक की वृद्धि उनके मॉडल एवं संस्करणों के आधार पर अलग-अलग होगी। टाटा समूह की कंपनी देश में ट्रक एवं बस समेत कई तरह के वाणिज्यिक वाहन बनाती है।
 

jyoti choudhary

Advertising