टाटा मोटर्स की कारें होंगी 25 हजार तक महंगी

Monday, Dec 12, 2016 - 06:06 PM (IST)

नई दिल्लीः वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने नए साल से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में 25 हजार रुपए तक की बढ़ौतरी करने की आज घोषणा की।  कंपनी ने जारी बयान में कहा कि यात्री वाहनों की कीमतों में न्यूनतम 5 हजार रुपए और अधिकतम 25 हजार रुपए की वृद्धि की जाएगी। 

कंपनी के यात्री वाहन कारोबार के प्रमुख मयंक पारीक ने कहा कि स्टील, एल्युमिनियम, तांबा और रबर जैसे कच्चे माल की कीमतों में हुई बढ़ौतरी के मद्देनजर लागत का भार ग्राहकों पर डालने का निर्णय लिया गया है और इसी के तहत कीमतों में वृद्धि की जा रही है। 

रेनो और टोयोटा भी बढ़ाएंगी दाम
- रेनो इंडिया Kwid समेत अपनी सभी कारों की कीमतें जनवरी से 3 फीसदी तक बढ़ा देगी। यह बढ़ोतरी 1.5 से 3 फीसदी के बीच होगी। किस मॉडल के दाम कितने बढ़ेंगे, अभी कंपनी ने यह जारी नहीं किया है।
- रेनो इंडिया हैचबैक क्विड से एसयूवी डस्‍टर तक की बिक्री करती है। क्विड की शुरुआती कीमत  2.64 लाख (शोरूम दिल्‍ली) है। वहीं एसयूवी डस्‍टर की अधिकतम कीमत 13.77 लाख रुपए (शोरूम दिल्‍ली) है।
- इससे पहले टोयोटा किर्लोस्‍कर मोटर ने भी जनवरी से अपनी व्‍हीकल्‍स की कीमतें 3 फीसदी तक बढ़ाने एलान किया था।

Advertising