Tata Motors के शेयरों में 5 दिन में 42% की तेजी, ग्रुप का मार्केट कैप 23.5 लाख करोड़ के पार

Wednesday, Oct 13, 2021 - 04:50 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः टाटा ग्रुप के टाटा मोटर्स के शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिली। आज के कारोबार में Tata Motors के शेयर में 20 फीसदी तेजी आई है और यह 503 रुपए के अपने नए हाई पर पहुंच गया। मंगलवार को शेयर 421 रुपए पर बंद हुआ था। पिछले 5 कारोबारी सत्र में टाटा मोटर्स के शेयरों में लगभग 42 फीसदी उछाल देखने को मिला है।

शेयरों में तूफानी तेजी के बीच मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक प्राइवेट इक्विटी फर्म TPG Group कंपनी की पूर्णस्वामित्व वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडियरी में 7,500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस खबर के चलते भी इस स्टॉक में तेजी आई है।

टाटा मोटर्स ही पूरे टाटा ग्रुप का साम्राज्य बढ़ता नजर आ रहा है। टाटा ग्रुप का मार्केट कैप 23.5 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। अक्टूबर में ही इसमें 1.18 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। 30 सितंबर को ग्रुप की मार्केट कैप 22.35 लाख करोड़ रुपए थी।

Rakesh Jhunjhunwala ने कमाए 300 करोड़
इस तेजी में बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने जमकर मुनाफा कमाया है। राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल Tata Motors के शेयरों की वैल्यू करीब 300 करोड़ रुपए बढ़ गई है। निवेशकों ने भी स्टॉक में जमकर चांदी काटी है।

52 हफ्ते के हाई पर 
टाटा मोटर्स के शेयर ने आज सुबह 10.08 के आसपास 63.85 रुपए यानी 15.17 फीसदी की तेजी के साथ 499.95 रुपए का अपना 52 हफ्ते का हाई छुआ।

बता दें कि दुनिया की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में शामिल टाटा मोटर्स ने मंगलवार को प्राइवेट इक्विटी फर्म TPG के अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडियरी में 7,500 करोड़ रुपए का इनवेस्टमेंट करने की घोषणा की। यह इनवेस्टमेंट 18 महीनों की अवधि के दौरान अलग-अलग किस्तों में किया जाएगा। टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट के लिए नई यूनिट TML EVCo बनाई है।

jyoti choudhary

Advertising