Tata Motors ने लिया बड़ा फैसला, कंपनी में अब नहीं होगा कोई बॉस

Saturday, Jun 10, 2017 - 09:26 AM (IST)

नई दिल्लीः टाटा मोटर्स में ऊपर के कुछ गिने चुने अधिकारियों को छोड़ बाकी कर्मचारियों के पद नाम खत्म करने का निर्णय किया गया है। यह निर्णय कंपनी में वरिष्ठताक्रम से मुक्त कामकाज का वातावरण बनाने के लिए किया गया है।

नाम के आगे लगेगा विभाग का नाम
इस पहल के तहत कर्मचारियों की अपनी अपनी टीम का नेतृत्व करने वाले एल-1 से एल-5 श्रेणी के बीच के सभी प्रबंधकों को ‘प्रमुख’ के साथ उनके विभाग के नाम से संबोधित किया जाएगा। इसी प्रकार सामने की तरफ काम करने वाले कर्मचारी जिन्हें कोई भी अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपता है, उनको भी व्यक्तिगत सहयोगी (आई.सी.-4 से आई.सी.-6) के तौर पर ही जाना जाएगा। बस वह अपने नाम के आगे अपने विभाग का नाम लगाएंगे।

सिर्फ ये लोग अपने पदनाम का इस्तेमाल करेंगे
कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि हालांकि प्रबंध निदेशक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और नेतृत्व टीम के अन्य सदस्यों समेत कार्यकारी समिति के लोग अपने पदनाम का उपयोग जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी के भीतर पदनाम मुक्त वातावरण बनाने के लिए हमने इस रणनीतिक पहल ‘पदनाम मुक्त नीति’ को संगठन में काफी सोच समझकर लागू किया है।

Advertising