नए वाहनों के बल पर टाटा के यात्री वाहनों की बिक्री में भारी उछाल

Saturday, Apr 01, 2017 - 07:01 PM (IST)

नई दिल्लीः टाटा टिएगो, टाटा हेक्सा, टाटा टिगोर जैसे नए वाहनों को मिले जबरदस्त प्रतिक्रिया से टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की बिक्री में गत मार्च में 84 फीसदी का भारी उछाल आया। कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री गत साल मार्च के मुकाबले आलोच्य माह में 84 प्रतिशत बढ़कर 15,433 वाहन पर पहुंच गई।  

कंपनी के आज जारी बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक उसके सभी यात्री और वाणिज्यिक वाहनों (निर्यात सहित) की बिक्री आलोच्य माह में 8 फीसदी बढ़कर 57,145 इकाई पर पहुंच गई। गत साल मार्च में यह आंकड़ा 53,057 इकाई रहा था। कंपनी के वाणिज्यिक एवं यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री में 10 फीसदी की बढ़ौतरी देखी गई और यह गत साल मार्च के 46,701 इकाई से बढ़कर 51,309 वाहन हो गए।   

31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में टाटा के वाहनों की कुल बिक्री (निर्यात सहित) 6 फीसदी बढ़कर 5,42,561 इकाई हो गई। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 5,11,705 इकाई रहा था। 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में घरेलू बाजार में कंपनी के यात्री वाहनों की कुल बिक्री 22 फीसदी बढ़कर 1,53,151 इकाई हो गई है। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 1,25,946 इकाई रहा था।   

Advertising