टाटा मोटर्स की बिक्री में 43% की बढ़त

Friday, Feb 02, 2018 - 11:25 AM (IST)

मुम्बईः देश की वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की कुल बिक्री जनवरी 2018 में 43 प्रतिशत बढ़कर 59,441 इकाई पर पहुंच गई। गत वर्ष के समान माह में कंपनी ने कुल 41,428 वाहन बेचे थे। कंपनी द्वारा जारी बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक उसके व्यावसायिक वाहनों की घरेलू बिक्री 28,521 इकाई से 38 फीसदी बढ़कर 39,386 इकाई हो गई। 

मध्यम एवं भारी ट्रकों की बिक्री भी 13 फीसदी बढ़कर 12,804 इकाई हो गयी। कृषि, एफएमसीजी और ई-कॉमर्स क्षेत्र में मांग आने से हल्के ट्रकों की बिक्री भी 55 प्रतिशत बढ़कर 4,541 इकाई हो गयी। कार्गो और पिकअप श्रेणी के वाहनों की बिक्री में 75 प्रतिशत की अच्छी खासी बढ़त हुई। कंपनी ने गत माह इस श्रेणी के 17,948 वाहन बेचे। वाणिज्यिक पैंसेंजर वाहनों की बिक्री भी तीन फीसदी बढ़ी।  टिएगो और टिगोर जैसे वाहनों की जबरदस्त मांग के दम पर यात्री वाहनों की बिक्री 55 फीसदी की बढ़त के साथ 12,907 इकाई से 20,055 इकाई हो गई।

Advertising