41.6% बढ़ा Tata Motors का मुनाफा, आय में गिरावट

Wednesday, Aug 09, 2017 - 05:10 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 41.6 फीसदी बढ़कर 3200 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 2260 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स की आय 9.6 फीसदी घटकर 58,651 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स की आय 66,166 करोड़ रुपए रही थी।

एबिटडा मार्जिन
सालाना आधार पर पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का एबिटडा 7616 करोड़ रुपए से घटकर 5597 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का एबिटडा मार्जिन 11.7 फीसदी से घटकर 9.6 फीसदी रहा है।

स्टैंडअलोन घाटा- आय
वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स को 467 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का स्टैंडअलोन मुनाफा 25.7 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स की स्टैंडअलोन आय 9.3 फीसदी घटकर 10,375 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स की स्टैंडअलोन आय 11,435 करोड़ रुपए रही थी।

Advertising