Geneva Motor Show: कल पेश होगी टाटा की यह स्पोर्ट्स कार

Monday, Mar 06, 2017 - 03:06 PM (IST)

नई दिल्लीः इंडिका से लेकर स्पोर्ट्स कार तक बनाने वाली टाटा मोटर्स ​जिनीवा इंटरनैशनल मोटर शो में 20वीं बार हिस्सा ले रही है। इस भारतीय कंपनी ने 1998 में पहली पैसेंजर कार 'इंडिका' पेश की थी और 2008 में 'नैनो' पेश की। इस साल टाटा मोटर्स की 7 मार्च को पेश होने वाली स्पोर्ट्स कार 'फ्यूचूरो' पर हर किसी की नजर है। यह कंपनी का पहला प्रॉडक्ट है जिसे कंपनी अपने सब-ब्रैंड टैमो के तहत लांच करेगी। इस कार का डिजाइन फरारी, लैम्बॉर्गिनी आदि कंपनियों की स्पोर्ट्स कारों की तर्ज पर बनाया जाएगा।

टाटा ने इस स्पोर्ट्स कार की तस्वीरें कुछ दिन पहले फेसबुक पेज पर शेयर की थीं। ऐसा माना जा रहा है कि इस कार की कीमत 25 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। यह बाजार में सबसे सस्ती स्पोर्ट्स कारों में शामिल हो सकती है। इसके 2018 तक लांच होने की उम्मीद है। फर्स्ट फेज में इसकी 250 यूनिट्स ही बनेंगी। जिनीवा मोटर शो में पिछले साल कंपनी ने हैचबैक टिआगो और कॉम्पैक्ट सेडान टिगोर लांच किया था। टाटा के प्रवक्ता की मानें तो बीते दो दशकों में टाटा मोटर्स ने एक से बढ़कर एक प्रॉडक्ट पेश ​किए हैं और ये सभी इनोवेटिव कॉन्सेप्ट्स पर आ​धारित हैं।

Advertising