टाटा हाऊसिंग ने नोएडा बाजार में प्रवेश किया, लोटस ग्रीन्स से हाथ मिलाया

Sunday, Dec 04, 2016 - 03:16 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के संपत्ति बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाते हुए टाटा समूह की रियल एस्टेट इकाई टाटा हाऊसिंग ने नोएडा के बाजार में प्रवेश किया है और इसके लिए उसने स्थानीय बिल्डर लोटस ग्रीन्स के साथ आवासीय परियोजना के लिए समझौता किया है। इससे पहले इसी साल जनवरी में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने भी नोएडा बाजार में प्रवेश करने के लिए लोटस ग्रीन्स के साथ ही समझौता किया था जिसके तहत 36 एकड़ के भूखंड पर एक आवासीय परियोजना का विकास किया जाना है।  

टाटा हाऊसिंग दिल्ली-एनसीआर के संपत्ति बाजार में पहले से मौजूद है और गुडग़ांव में उसकी 4 आवासीय परियोजाएं चल रही हैं। अब वह नोएडा में प्रवेश कर रही है जो रियल एस्टेट क्षेत्र का प्रमुख बाजार है। एक सूत्र ने बताया, ‘‘लोटस ग्रीन्स के साथ साझेदारी कर टाटा हाऊसिंग ने नोएडा के संपत्ति बाजार में प्रवेश किया है। कंपनी ने हाल ही में लोटस ग्रीन्स के साथ नोएडा के सेक्टर 150 में 20 एकड़ की आवासीय परियोजना विकसित करने का समझौता किया है।’’ 
 

Advertising