टाटा केमिकल्स का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 7 फीसदी बढ़ा

Wednesday, Oct 30, 2019 - 05:22 PM (IST)

नई दिल्लीः टाटा केमिकल्स का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान 6.9 फीसदी बढ़कर 437.05 करोड़ रुपए हो गया। बिक्री में आई अच्छी-खासी तेजी इसकी वजह रही। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी ने 408.82 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

टाटा केमिकल्स ने शेयर बाजारों को बताया कि कंपनी की कुल आय जुलाई-सितंबर तिमाही में बढ़कर 3,176.04 करोड़ रुपए हो गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में आय 3,084 करोड़ रुपए थी। कंपनी का कुल खर्च 2018-19 की सितंबर तिमाही में 2,592.45 करोड़ रुपए से बढ़कर 2019-20 की इसी तिमाही में 2,702.61 करोड़ रुपए रहा। 
 

Supreet Kaur

Advertising