6 माह में 39.49 लाख घरों को मिला बिजली कनैक्शन

Saturday, Apr 07, 2018 - 04:57 PM (IST)

नई दिल्लीः अक्तूबर 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच की गई सौभाग्‍य स्‍कीम का मकसद 31 दिसंबर 2018 तक 3.70 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाना है। लगभग 6 माह बीतने वाले हैं अब तक 39.49 लाख घरों तक ही बिजली पहुंच पाई है। रोजाना औसतन सरकार लगभग 30 हजार घरों में कनेक्‍शन लगाए जा रहे हैं और टारगेट को हासिल करने के लिए सरकार को अब 4 गुणा से अधिक स्‍पीड से काम करते हुए 1.33 लाख कनेक्‍शन रोजाना लगाने होंगे। डेड लाइन नजदीक आती देख मिनिस्‍ट्री ऑफ पावर ने सक्रियता बढ़ा दी है और राज्‍यों से कहा है कि वे स्‍पीड में तेजी लाएं और टारगेट को हासिल करने में केंद्र का सहयोग करें। 

कहां तक पहुंची 'सौभाग्‍य' 
- प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्‍य) के पोर्टल के मुताबिक, 6 अप्रैल 2018 तक 3949248 घरों में कनेक्‍शन लगा दिए गए हैं। यह स्‍कीम 11 अक्तूबर 2017 से शुरू हुई है। 
- टारगेट 31 दिसंबर 2018 तक 3.70 करोड़ घरों में बिजली कनेक्‍शन लगाना है।  

किन राज्‍यों में कहां पहुंचा टारगेट 
उत्‍तर प्रदेश : 55 फीसदी टारगेट पूरा 
झारखंड : 47 फीसदी टारगेट पूरा 
आसाम : 55 फीसदी टारगेट पूरा 
ओडिशा : 63 फीसदी टारगेट पूरा 
बिहार : 73 फीसदी टारगेट पूरा 
राजस्‍थान : 79 फीसदी टारगेट पूरा 
अरुणाचल प्रदेश : 65 फीसदी टारगेट पूरा 
त्रिपुरा : 72 फीसदी टारगेट पूरा 
मध्‍यप्रदेश : 83 फीसदी टारगेट पूरा 

jyoti choudhary

Advertising