पारले का सुपर प्रीमियम बिस्कुट श्रेणी में 50% बाजार हिस्सेदारी का लक्ष्य

Tuesday, May 01, 2018 - 12:06 PM (IST)

नई दिल्लीः पारले प्रोडक्ट की अगले एक साल में अपनी प्लेटिना श्रृंखला से सुपर प्रीमियम बिस्कुट बाजार में 50 फीसदी हिस्सेदारी पाने की योजना है। कंपनी के श्रेणी प्रमुख मयंक शाह ने कहा, ‘‘इस श्रेणी में हमारे पास पहले से बाजार की 40 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है। अगले एक साल में हम इसे बढ़ाकर 50 फीसदी करने की योजना पर काम कर रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा कि बिस्कुट की यह श्रेणी 1,700 से 1,800 करोड़ रुपए की है और इसमें 3 प्रमुख कंपनिया पारले, आईटीसी और ब्रिटानिया है। कंपनी ने इस श्रेणी के लिए प्लेटिना ब्रांड से एक अलग विभाग गठित किया है इनमें हाइड एंड सीक, ब्लैक बरबॉन, मिलानो, चॉको रोल्स कुकी जैसे ब्रांड मौजूद हैं।  

jyoti choudhary

Advertising