टैली लाया GST के लिए आसान सॉफ्टवेयर, ये है कीमत

Thursday, Jun 22, 2017 - 05:19 PM (IST)

नई दिल्लीः 1 जुलाई से जी.एस.टी. लागू होने के बाद टैली यूजर्स को इनवॉइस जनरेट करने में आसानी होगी। इसके लिए टैली ने जी.एस.टी. सॉफ्टवेयर का अपडेटेड वर्जन लांच किया है। इस सॉफ्टवेयर का नाम है टैली ई.आर.पी. रिलीज 6। टैली यूजर्स इस सॉफ्टवेयर के बीटा वर्जन का इस्तेमाल फ्री में कर पाएंगे जबकि पुराने यूजर्स को इसके लिए 3,000 रुपए खर्च करने होंगे, वहीं नए यूजर्स को ये सॉफ्टवेयर 18 हजार रुपए में मिलेगा।

इस सॉफ्टवेयर के खासियत की बात की जाएं तो इससे पहले दिन से ही जीएसटी का इस्तेमाल आसान हो जायेगा। जीएसटी के तहत इनवॉइस मैच करने की सुविधा मिलेगी ही साथ में जीएसटीएन के जरिए डाटा इंपोर्ट की सुविधा दी जाएगी।

Advertising