मिलावटी मिठाइयों, खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने को कारवाई करें राज्य: पासवान

Wednesday, Oct 04, 2017 - 07:10 PM (IST)

नई दिल्लीः उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने राज्यों से त्यौहारों के इस मौसम में मिलावटी खाद्य पदार्थो, मिठाइयों और खराब गुणवत्ता वाले स्वर्ण आभूषणों की बिक्री रोकने को कारवाई करने को कहा है। राज्य की सरकारों को लिखे पत्र में पासवान ने कहा है, हालांकि, अधिकांश आवश्यक जिंसों की कीमतों में स्थिरता के मद्देनजर उपभोक्ताओं को राहत है लेकिन मिलावटी मिठाइयों और अन्य खाद्य पदार्थों की बिक्री होना ङ्क्षचता का विषय है।

उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान खराब गुणवत्ता के आभूषणों की बिक्री होना भी चिंता का विषय है। सरकार ने हालांकि स्वर्णाभूषणों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये ‘‘सोने की हालॅर्माकिंग’’ योजना लागू की हुई इसके बावजूद बाजार में स्वर्णाभूषणों की गुणवत्ता को लेकर चिंता बरकरार है।  पासवान ने अपने पत्र में कहा है, ‘‘त्यौहारों के दौरान मिलावटी खाद्य जिंसों और खराब गुणवत्ता वाले आभूषणों की बिक्री रोकने के लिए मैं सभी राज्यों से इस संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं।’’

Advertising