ताज ने अपना 28वां गेटवे होटल पुणे में खोला

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2015 - 12:48 PM (IST)

पुणे: ताज होटल्स ने अपना द गेटवे होटल, हिंजावाड़ी शुरू किया है। कंपनी इस ब्रांड का विस्तार विदेशी बाजारों के अलावा देश के दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में करने पर विचार कर रही है।   

ताज होटल्स रिजॉर्ट्स एंड पैलेसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष-परिचालन (पश्चिम भारत और अफ्रीका) फरहत जमाल ने कहा, "हम ताज ब्रांड को पुणे में दूसरे गंतव्य पर लाकर काफी खुश हैं। यह समूह का पूर्ण सेवा ब्रांड है। हम हिंजावाड़ी जैसे नए गंतव्यों पर मौजूदगी को लेकर काफी रोमांचित हैं।" इसके साथ ही ताज होटल्स की द गेटवे होटल ब्रांड के तहत 28 संपत्तियां हो गई हैं। इनमें से एक कोलंबो, श्रीलंका में है। गेटवे होटल हिंजावाड़ी, पुणे परांजपे स्कीम्स (कंस्ट्रक्शन) लि. के साथ 8 साल के विस्तार योग्य अनुबंध पर है। इसमें 150 कमरे हैं जिनमें से 6 सुइट्स हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News