अब ड्रोन के जरिए घर बैठे मिलेगा खाना, स्विगी ने गरुण एयरोस्पेस के साथ बनाया यह प्लान

punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 10:18 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोचिए आप घर पर बैठे हैं। ड्रोन के जरिए आप तक खाना या किराने का सामान पहुंचे तो कैसा लगेगा। जल्द ही यह सपना साकार होने जा रहा है। दरअसल, घर बैठे ऑर्डर पर खाना पहुंचाने वाली कंपनी स्विगी ने गरुण एयरोस्पेस के साथ एक साझेदारी की है। इस साझेदारी के जरिए स्विगी खाने की डिलीवरी ड्रोन के जरिए करने की तैयारी कर रही है। शुरूआती दौर में दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरू में इसका ट्रायल शुरू होगा। ट्रायल सफल होने के बाद अन्य शहरों में इसे लागू किया जाएगा।

बता दें कि स्विगी एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी है। जिसकी स्थापना 2014 में हुई थी। स्विगी भारत की सबसे बड़ी फूड डिलीवरी कंपनी है। 2019 तक स्विगी 100 शहरों में काम कर रही है। 2019 के बाद कंपनी ने स्विगी स्टोर्स के नाम से विस्तार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News