जल्द लांच होगी नए डिजाइन की स्विफ्ट!

Tuesday, Apr 18, 2017 - 12:35 PM (IST)

नई दिल्लीः मारुति सुजुकी जल्द ही भारतीय ऑटो बाजार में बिल्कुल नए डिजाइन वाली स्विफ्ट लांच करेगी। अब से पहले तक इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन अब इसकी एक्सपेक्टेड डीटेल्स हम आपको बता रहे हैं। 

क्या है कार में खास फीचर 
- कार में न्यू एज स्विफ्ट की डिजाइन, केबिन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, सेफ्टी फीचर्स और कीमत की जानकारी दी जा रही है। 
- हाईटेक फीचर्स से लैस इस कार में एयरबैग्स, ABS, EBD सभी शामिल हो सकते हैं। - 4.5 लाख से लेकर 7.5 लाख रुपए इसकी एक्सपेक्टेड प्राइस है। 
-  कार का केबिन ब्लैक एंड व्हाइट के साथ सिल्वर कलर वाला होगा। 
- प्रीमियम क्वालिटी वाले इस केबिन का डैश बोर्ड भी पिछले से बिल्कुल अलग होगा। 
- न्यू एज स्विफ्ट में में LED प्रोजैक्टर हैडलैंप, LED DRLs, LED टेल लैंप, नेविगेशन सिस्टम के साथ टच स्क्रीन मल्टीमीडिया सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले   कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रियर पार्किंग कैमरा विद सेंसर, ब्ल्यूटूथ टैलीफानी।
- कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन एक्सपेक्टेड है। इस हैचबैक में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा। 
- नई मारुति स्विफ्ट में डुअल फ्रंट एयरबैग्स के साथ स्टैंडर्ड एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) दिया जा सकता है। 
-कार के टॉप वेरिएंट्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Advertising