स्वान एनर्जी को शेयरधारकों से 1,200 करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी मिली

Tuesday, Oct 18, 2016 - 04:31 PM (IST)

नई दिल्ली: स्वान एनर्जी को इक्विटी शेयर या विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड जैसे प्रतिभूतियों (एफ.सी.सी.बी.) के जरिए 1,200 करोड़ रुपए जुटाने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी मिल गई है।

स्वान एनर्जी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि शेयरधारकों की 21 सितंबर 2016 को हुई सालाना आम बैठक में 1,200 करोड़ रुपए जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। बयान के अनुसार शेयरधारकों ने एक-एक रुपए अंकित मूल्य के प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिये पांच प्रतिशत लाभांश को मंजूरी दी है। 
 

Advertising