''बजट में बड़ी कारों पर उत्पाद शुल्क 20 प्रतिशत तक सीमित किया जाए''

Sunday, Feb 14, 2016 - 05:10 PM (IST)

नई दिल्ली: वाहन विनिर्माताओं का संगठन सियाम चाहता है कि सरकार आगामी बजट में बड़ी कारों तथा एसयूवी पर उत्पाद शुल्क की दरें घटाकर 20 प्रतिशत तक सीमित करें। ये दरें अभी 30 प्रतिशत तक हैं।
 
सियाम ने वित्त मंत्री अरुण जेतली से पुराने वाहनों को हटाने के लिए प्रोत्साहन योजना की घोषणा करने की भी मांग की है। सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने कहा, "हमने उन वाहनों पर उत्पाद शुल्क की दर घटाकर 20 प्रतिशत करने की मांग की है जिन पर फिलहाल 24, 27 और 30 प्रतिशत का उत्पाद शुल्क लगता है।"
 
माथुर ने कहा, "पिछले कुछ साल में उत्पाद शुल्क की दर में अंतर बढ़ा हैं और ये 12.5 से 30 प्रतिशत के बीच हैं। हम चहते हैं केवल 2 दरें हों, एक छोटी कारों के लिए और दूसरी बड़ी कारों के लिए।" फिलहाल 4 मीटर से कम की छोटी कारों पर 12.5 प्रतिशत का उत्पाद शुल्क लगता है। वहीं 4 मीटर से बड़ी लेकिन 1,500 सीसी से कम इंजन क्षमता की कारों पर 24 प्रतिशत का उत्पाद शुल्क लगता है।   
 
1500 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाली कारों पर उत्पाद शुल्क की दर 27 प्रतिशत तथा 170 एमएम से अधिक ग्राउंड क्लियरेंस (जमीन से कार की तली के बीच की दूर) वाले वाले वाहनों पर 30 प्रतिशत का उत्पाद शुल्क लगता है। सियाम ने बजट से पहले वित्त मंत्री के समक्ष जो प्रस्ताव रखे हैं उनमें उत्पाद शुल्क में कटौती प्रमुख मांग है।  
Advertising