त्वरित H-1B वीजा बंद करने से अमरीकी अर्थव्यवस्था होगी प्रभावित: बसु

Thursday, Mar 09, 2017 - 05:40 PM (IST)

नई दिल्लीः विश्व बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने आज कहा कि अमरीका ने त्वरित एच-1बी वीजा उपलब्ध कराने की व्यवस्था को निलंबित करने का जो फैसला किया है उसका भारत पर फौरी तौर पर प्रतिकूल असर पड़ेगा लेकिन इससे अमरीकी अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

बसु ने टवीटर पर लिखा है, ‘त्वरित एच-1बी वीजा के निलंबन के अमरीकी फैसले से भारत पर फौरी असर होगा लेकिन बाद में मददगार होगा। लेकिन, अमरीका को इससे भारी नुकसान होगा।’ बसु इस समय कोरनेल यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं।   अमरीका ने घोषणा की है कि वह 3 अप्रैल से एच 1बी वीजा की प्रीमियम तौर पर होने वाली प्रोसेसिंग बंद करेगा।  

Advertising