सुसान वोज्स्की ने की यूट्यूब के सीईओ पद से इस्तीफा देने घोषणा, नील मोहन होंगे नए प्रमुख

Friday, Feb 17, 2023 - 12:52 AM (IST)

न्यूयॉर्कः पिछले नौ वर्षों से वैश्विक ऑनलाइन वीडियो-शेयरिंग और सोशल मीडिया मंच का नेतृत्व करने वाली यूट्यूब की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुसान वोज्स्की ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है और उनका स्थान भारतीय मूल के अमेरिकी नील मोहन लेंगे। 

वोज्स्की (54) ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वह ‘‘परिवार, अपने स्वास्थ्य और व्यक्तिगत जीवन पर ध्यान केंद्रित करेंगी।'' वोज्स्की गूगल की शुरुआती कर्मचारियों में से थीं। वर्ष 2014 में वह यूट्यूब की सीईओ बनी थीं। उन्होंने बताया कि यूट्यूब के ‘चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर' नील मोहन, यूट्यूब के नए प्रमुख होंगे। 

Pardeep

Advertising