सुरेश प्रभु ने संभाला वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय का कार्यभार

Monday, Sep 04, 2017 - 11:54 AM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने आज वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री का पदभार ग्रहण कर लिया। उनसे पहले यह पदभार निर्मला सीतारमण के पास था जिन्हें पदोन्नत कर रक्षा मंत्री बनाया गया है। प्रभु वाणिज्य मंत्रालय का पद ऐसे समय में संभाल रहे हैं जब निर्यात की वृद्धि कम हो रही है। जुलाई में निर्यात वृद्धि गिरकर आठ महीने के निचले स्तर 3.94 फीसदी पर आ गई जबकि सोने का आयात बढ़ने से व्यापार घाटा 11.44 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

मंत्रालय के तहत काम करने वाला औद्योगिक नीति एवं संवद्र्धन विभाग (डी.आई.पी.पी.) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफ.डी.आई.) मामलों को देखता है। वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में एफ.डी.आई. 37 फीसदी बढ़कर 10.4 अरब डॉलर हो गया है।     
 

Advertising