सुप्रीम इंडस्ट्रीज कोरोना वायरस राहत कार्यों के लिए आठ करोड़ रुपये देगी

Wednesday, Apr 15, 2020 - 05:44 PM (IST)

नयी दिल्ली: प्लास्टिक और प्लास्टिक उत्पादों की प्रमुख कंपनी सुप्रीम इंडस्ट्रीज ने बुधवार को कहा कि वह कोरोना वायरस महामारी से संबंधित राहत कार्य के लिए आठ करोड़ रुपये का योगदान करेगी। सुप्रीम इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी और उसके प्रवर्तकों ने पीएम-केयर्स कोष में चार करोड़ रुपये का योगदान दिया है।

कंपनी ने बताया कि इसके अलावा विभिन्न राज्य सरकारों के मुख्यमंत्री राहत कोष में चार करोड़ रुपये देने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामूहिक प्रयासों की जरूरत है और वह इस सिलसिले में सरकार को सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।


 

rajesh kumar

Advertising