सुप्रीम कोर्ट से Unitech को मिला झटका

Saturday, Aug 13, 2016 - 11:50 AM (IST)

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने देश के बड़े और नामी बिल्डर यूनिटेक को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने कम्पनी से कहा है कि जिन ग्राहकों के पजेशन में देरी हुई है उनके पैसे लौटाए। सुप्रीम कोर्ट ने पैसे लौटाए जाने वाले लोगों की लिस्ट भी मांगी है। वहीं यूनिटेक का कहना है कि फ्लैट बायर्स के पैसे लौटाने को कम्पनी के पास पैसे नहीं हैं।

 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में अगली सुनवाई जोकि 17 अगस्त को होनी है उस वक्त कम्पनी उन होम बायर्स की जिनके पैसे लौटाने हैं उनकी लिस्ट भी पेश करे। यूनिटेक ने इस मामले के साथ नोएडा, गुरुग्राम के प्रोजैक्ट पूरे करने में असमर्थता भी जताई है।

 

दरअसल ये पूरा मामला बरगंडी सोसायटी से जुड़ा है। यूनिटेक को करीब 30 खरीदारों को पैसे लौटाने हैं। इससे पहले सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक के निदेशकों को चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने पैसे 12 अगस्त 2016 तक नहीं दिए तो उन्हें जेल भेजा जा सकता है।

Advertising