सुब्रत राय की पैरोल 3 अगस्त तक बढ़ी, SC ने दी चेतावनी

Monday, Jul 11, 2016 - 08:37 PM (IST)

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने बिजनेसमैन और सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत राय सहारा की पैरोल 3 अगस्त तक बढ़ा दी है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत राय को 300 करोड़ रुपए और जमा करने को कहा है।

कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के दौरान कहा, 'अदालत अभी तक सहारा की ओर से की गई कोशि‍शों से संतुष्ट नहीं है।' सर्वोच्च अदालत ने कपिल सिब्बल से कहा कि वह रिसिवर की नियुक्ति‍ के लिए अगली सुनवाई में बहस करें। सुनवाई की अगली तारीख 3 अगस्त मुकर्रर की गई है।

6 मई को पैरोल पर रिहा हुए थे सुब्रत राय
सहारा ने कोर्ट को बताया कि वह कतर सरकार के साथ एक बड़े डील को लेकर बातचीत कर रही है। बता दें कि कोर्ट के आदेश पर सुब्रत राय को 6 मई को 4 हफ्ते की पैरोल पर रिहा किया गया था। सुब्रत को पैरोल उनकी मां के अंतिम संस्कार के लिए मिली थी।

Advertising