माइक्रोसॉफ्ट के CEO नडेला हुए भारतीय ‘आधार’ के मुरीद

Tuesday, Sep 26, 2017 - 06:36 PM (IST)

नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट के भारत में जन्में मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला ने कहा कि भारत की आधार पहचान प्रणाली की वृद्धि विंडोज, एंड्राइड और फेसबुक जैसे नवोन्मेषी मंचों के समक्ष चुनौती खड़ी कर रही है। अपनी किताब ‘हिट रिफ्रेश’ में उन्होंने डिजिटल एवं तकनीकी क्षेत्र में लंबी छलांग लगाने के लिए भारत की तारीफ की है। उनकी इस किताब को यहां चल रहे माइक्रोसॉफ्ट इग्नाइट 2017 सम्मेलन में विमोचित किया गया। उन्होंने अपनी किताब में लिखा है, ‘‘आधार प्रणाली की पहुंच अब एक अरब से ज्यादा लोगों तक है।

यह विंडोज, एंड्राइड और फेसबुक जैसे नवोन्मेषी मंचों की वृद्धि के समक्ष एक चुनौती खड़ी करता है।’’  उन्होंने नए डिजिटल इकोसिस्टम ‘इंडिया स्टैक’ के निर्माण की भी तारीफ की। इंडिया स्टैक, एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस का एक समूह है जो सरकारों, कारोबारों, स्टार्टअपों और डेवलपरों को एक विशेष डिजिटल बुनियादी ढांचे के उपयोग करने की अनुमति देता है जो भारत के कागज रहित और नकदी रहित व्यवस्था की ओर बढऩे में आ रही दिक्कतों का समाधान करता है।

Advertising