किफायती आवास परियोजनाओं के लिए साथ आए सनटेक रियल्टी और आईएफसी
punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 02:23 PM (IST)

नई दिल्लीः सनटेक रियल्टी और आईएफसी ने मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में चार-छह किफायती आवास परियोजनाएं विकसित करने के वास्ते 750 करोड़ रुपए तक के निवेश के लिए एक संयुक्त मंच स्थापित किया है। विश्व बैंक का सदस्य आईएफसी उभरते बाजारों में निजी क्षेत्र पर केंद्रित सबसे बड़ा वैश्विक विकास संस्थान है। सनटेक रियल्टी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसने ‘‘750 करोड़ रुपए तक के कुल निवेश के साथ एक संयुक्त मंच तैयार करने के लिए आईएफसी के साथ साझेदारी की है।''
निवेश के तहत एमएमआर में चार से छह हरित आवास परियोजनाओं में करीब 12,000 आवास इकाइयों का निर्माण किया जाएगा। आईएफसी 330 करोड़ रुपए तक का निवेश करेगा, जबकि शेष निवेश सनटेक रियल्टी द्वारा किया जाएगा।
सनटेक रियल्टी के मुख्य प्रबंध निदेशक कमल खेतान ने कहा, ‘‘हम भारत में आवास की कमी को दूर करने के अपने साझा लक्ष्य में आईएफसी के साथ हाथ मिलाकर खुश हैं।'' भारत में आईएफसी के ‘कंट्री हेड' वेंडी वर्नर ने कहा, ‘‘यह निवेश सनटेक रियल्टी जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ साझेदारी के माध्यम से किफायती तथा पर्यावरण-अनुकूल आवास का समर्थन करके अधिक समावेशी शहर बनाने की हमारी रणनीति के अनुरूप है।''
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में बड़ी तैयारी, कांग्रेस शुरु करेगी परिवर्तन यात्रा; अजय राय ने समझाया प्लान

Baghpat News: रसगुल्ला व पनीर की सब्जी से हुई बारातियों की तबीयत खराब, दूल्हा समेत 50 अस्पताल में भर्ती

Road Accident: ई-रिक्शा ने 4 वर्षीय बच्ची को कुचला...मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल