कम्पनी रिजल्ट्सः इन कम्पनियों के मुनाफे में हुई बढ़ौतरी

Friday, Aug 12, 2016 - 04:08 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में ग्लेनमार्क फार्मा का मुनाफा 24 फीसदी बढ़कर 226.8 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में ग्लेनमार्क फार्मा का मुनाफा 183 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में ग्लेनमार्क फार्मा की आय 17.9 फीसदी बढ़कर 1943 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में ग्लेनमार्क फार्मा की आय 1647.7 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में ग्लेनमार्क फार्मा की अन्य आय 5.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 76 करोड़ रुपए हो गई है।

हिंडाल्को का मुनाफा
वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में हिंडाल्को का मुनाफा 4.8 गुना बढ़कर 294 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में हिंडाल्को का मुनाफा 61 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में हिंडाल्को की आय 11.4 फीसदी घटकर 7597 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में हिंडाल्को की आय 8575 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में हिंडाल्को का एबिटडा 913 करोड़ रुपए से बढ़कर 1231.7 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में हिंडाल्को का एबिटडा मार्जिन 10.6 फीसदी से बढ़कर 16.2 फीसदी रहा है।

बॉश का मुनाफा 
वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में बॉश का मुनाफा 0.8 फीसदी बढ़कर 378.7 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में बॉश का मुनाफा 375.7 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में बॉश की आय 9.5 फीसदी बढ़कर 2519.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में बॉश की आय 2301 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में बॉश की अन्य आय 141 करोड़ रुपए से बढ़कर 179 करोड़ रुपए हो गई है। साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में बॉश का एबिटडा 482.7 करोड़ रुपए से घटकर 451.1 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में बॉश का एबिटडा मार्जिन 21 फीसदी से घटकर 17.9 फीसदी रहा है।

सन फार्मा का मुनाफा 
वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में सन फार्मा का मुनाफा 3.6 गुना बढ़कर 2034 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में सन फार्मा का मुनाफा 556 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में सन फार्मा की आय 21.9 फीसदी बढ़कर 8243 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में सन फार्मा की आय 6761 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में सन फार्मा का एबिटडा 1768 करोड़ रुपए से बढ़कर 2921 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में सन फार्मा का एबिटडा मार्जिन 26.1 फीसदी से बढ़कर 35.4 फीसदी रहा है।

Advertising