जीका, चिकुनगुनिया, डेंगू से लड़ाई को SunPharma-NIV ने हाथ मिलाया

Tuesday, Jun 27, 2017 - 04:15 PM (IST)

नई दिल्ली: घरेलू फार्मा कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज और नेशनल इंस्टिट्यूट आफ वाइरोलॉजी (एन.आई.वी.) ने जीका, चिकुनगुनिया और डेंगू जैसी बीमारियों के इलाज के लिए नई दवाइयों का परीक्षण करने को हाथ मिलाया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि करार के तहत सन फार्मा की ओर से जीका, चिकुनगुनिया और डेंगू जैसी बीमारियों के इलाज के लिए विकसित की गई नई औषधियों को एन.आई.वी. की आदर्श परीक्षण व्यवस्था के तहत परीक्षण किया जाएगा।

सन फार्मा के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रमुख वैश्विक कारोबार विकास कीर्ति गनोरकर ने कहा कि यह कंपनी की नई और सुधरी हुई वैक्सीन और दवाओं के विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि एन.आई.वी. से भागीदारी का हमारा फैसला वैश्विक स्तर पर मौजूदा कार्यकर्मों की गहन जांच पड़ताल और विचार विमर्श पर आधारित है। 

Advertising