2017-18 में चीनी का उत्पादन 24 प्रतिशत बढ़ने का अनुमानः इस्मा

Thursday, Sep 07, 2017 - 02:42 PM (IST)

नई दिल्लीः देश का चीनी उत्पादन अक्तूबर से शुरू होने वाले विपणन वर्ष में 24 प्रतिशत बढ़कर 2.51 करोड़ टन रहने का अनुमान है। चीनी उद्योग के संगठन इस्मा के अनुसार 2017-18 के विपणन वर्ष में गन्ना क्षेत्र बढऩे की वजह से चीनी उत्पादन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की उम्मीद है।

भारत दुनिया में ब्राजील के बाद दूसरा सबसे बड़ा चीनी उत्पादक है। चालू विपणन वर्ष (2016-17 अक्तूबर-सितंबर) में चीनी उत्पादन 2.02 करोड़ टन रहने का अनुमान है। बेहतर मानसून की वजह से गन्ना क्षेत्र बढऩे से चीनी उत्पादन बढ़ेगा। इस्मा के प्रवक्ता ने कहा कि 2017-18 में चीनी उत्पादन 2.51 करोड़ टन रहने का अनुमान है। सरकार ने इस साल अप्रैल-मई में घरेलू आपूॢत बढ़ाने के लिए 50 लाख टन चीनी के शुल्कमुक्त आयात की अनुमति दी थी। आगामी त्योहारी सीजन के दौरान कीमतों पर अंकुश के लिए सरकार और चीनी के आयात की अनुमति देने की योजना बना रही है। देश में चीनी की सालाना मांग 2.4 से 2.5 करोड़ टन है।      

Advertising