चीनी का उत्पादन 15 प्रतिशत घटा

Monday, Feb 20, 2017 - 11:42 AM (IST)

नई दिल्ली: चालू चीनी सीजन में देश में अब तक 146.72 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है जो पिछले सीजन की इसी अवधि के 173.34 लाख टन चीनी की तुलना में 26.62 लाख टन (15.36 प्रतिशत) कम है। चीनी मिलों के शीर्ष संगठन इंडियन शूगर मिल एसोसिएशन (इस्मा) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार चालू चीनी सीजन में अक्तूबर से 15 फरवरी तक कुल 146.72 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है। पिछले चीनी सीजन की इसी अवधि में यह आंकड़ा 173.34 लाख टन रहा था। उसने बताया कि चालू सीजन में 483 मिलों में उत्पादन शुरू हुआ था लेकिन अब तक 191 मिलें उत्पादन बंद कर चुकी हैं। देश के चीनी उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महाराष्ट्र में करीब 80 प्रतिशत और कर्नाटक में 95 प्रतिशत मिलें बंद हो चुकी हैं।

महाराष्ट्र में गिरावट
संगठन के अनुसार इस अवधि में महाराष्ट्र में चीनी उत्पादन में भारी गिरावट देखी गई है। पिछले वर्ष 15 फरवरी तक राज्य में 62.70 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था जो चालू सीजन के इसी अवधि में घटकर 39.73 लाख टन रह गया है। राज्य में करीब 80 प्रतिशत चीनी मिलें भी बंद हो चुकी हैं। इस वर्ष 153 मिलों में उत्पादन शुरू हुआ था, लेकिन अब मात्र 31 मिलें ही चालू हैं जबकि पिछले सीजन में इस समय तक 144 मिलें चल रही थीं।

58 मिलों ने की पिराई बंद
इस वर्ष 61 मिलों में उत्पादन शुरू हुआ था, लेेकिन अब तक 58 मिलें गन्ना पिराई बंद कर चुकी हैं। राज्य में 20.25 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है जो पिछले वर्ष इस अवधि में 32.31 लाख टन रहा था। दक्षिण कर्नाटक में जुलाई महीने में पिराई शुरू होती है और उस दौरान उत्पादन बढ़ने की संभावना है।

कहां कितना हुआ उत्पादन
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 15 फरवरी तक 4 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 5.50 लाख टन उत्पादन हुआ था। दोनों राज्यों को मिलाकर इस वर्ष 26 मिलों में उत्पादन शुरू हुआ था और अभी सिर्फ 19 मिलें चालू हैं। तमिलनाडु में 37 मिलों में इस अवधि में 5.10 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है जबकि पिछले वर्ष 15 फरवरी तक 38 मिलों ने 4 लाख टन चीनी का उत्पादन किया था।

गुजरात में जारी सीजन में 15 फरवरी तक 19 मिलों में 7 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है। पिछले वर्ष इस अवधि में 8.08 लाख टन उत्पादन हुआ था। बिहार की 11 मिलों में 3.75 लाख टन उत्पादन हुआ है जबकि पिछले सीजन की इसी अवधि में यह आंकड़ा 3.87 लाख टन रहा था। पंजाब में 3.80 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है जो पिछले वर्ष 3.55 लाख टन रहा था।

इसी तरह से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 3.30 लाख टन उत्पादन हुआ जो पिछले सीजन की समान अवधि में 2.80 लाख टन रहा था। हरियाणा में 15 फरवरी तक 3.20 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 3 लाख टन रहा था। इसी तरह से उत्तराखंड में इस दौरान 2.10 लाख टन उत्पादन हुआ जो पिछले सीजन में 15 फरवरी तक 1.75 लाख टन रहा था।

Advertising