चीनी कीमतों में आई तेजी, इतने बढ़े दाम

Sunday, Jul 23, 2017 - 01:03 PM (IST)

नई दिल्ली: स्टॉकिस्टों और थोक उपभोक्ताओं की भारी लिवाली के बीच बाजार में आपूर्ति कम होने से बीते सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली के थोक चीनी बाजार में चीनी कीमतों में 100 रुपए प्रति क्विंन्टल की तेजी आई। इसके अलावा सरकार के द्वारा आयात शुल्क को बढ़ाने से भी चीनी कीमतों की तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ। 

बाजार सूत्रों ने कहा कि अभी अभी सम्पन्न हुए कांवड़ यात्रा  के मद्देनजर सड़कों का मार्ग बदले जाने या कहीं कहीं रोके जाने के कारण चीनी मिलों की ओर से नगण्य आवक के कारण बाजार में सटोरिया लिवाली बढ़ गई जिसके कारण मुख्यत: चीनी कीमतों में तेजी आई। शिव जलाभिषेक  के मद्देनजर शुक्रवार को बाजार बंद रहे। सरकार ने घरेलू बाजार में कीमतों में गिरावट के मद्देनजर पिछले सप्ताह चीनी के आयात शुल्क को 40 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया।
 

Advertising