बीते सप्ताह चीनी कीमतों में रहा तेजी का रुख

Sunday, Oct 08, 2017 - 11:47 AM (IST)

नई दिल्ली: चालू त्योहारी सत्र की मांग को पूरा करने के लिए स्टॉकिस्टों, फुटकर विक्रेताओं और थोक उपभोक्ताओं की भारी लिवाली के कारण बीते सप्ताह भी राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली के थोक चीनी बाजार में चीनी कीमतों में तेजी का रुख जारी रहा और चीनी कीमत में 35 रुपये प्रति क्विन्टल की तेजी आई।  

दूसरी ओर त्योहारों के दौरान कीमतों को अंकुश में रखने के लिए सरकार के तमाम उपायों के बीच चीनी मिलों की निरंतर आर्पूति के कारण तेजी पर कुछ अंकुश लग गया। बाजार सूत्रों ने कहा कि त्योहारों के लिए स्टॉकिस्टों, फुटकर विक्रेताओं और शीतलपेय और आइसक्रीम निर्माता जैसे थोक उपभोक्ताओं की भारी लिवाली के कारण समीक्षाधीन सप्ताह में भी तेजी कायम रही।  

Advertising