गिरते दामों से थमा चीनी निर्यात

Tuesday, Nov 13, 2018 - 01:06 PM (IST)

बिजनैस डेस्कः जोरदार शुरुआत के बाद भारत से किए जाने वाले चीनी निर्यात में ठहराव आ गया है। पिछले दो सप्ताह के दौरान चीनी के दामों में तीव्र गिरावट के कारण निर्यातकों ने निर्यात रोक दिया है। बेंचमार्क शिकागो मर्केंटाइल एक्सचेंज (सीएमई) में आगामी महीने की डिलीवरी के लिए कच्ची चीनी के दाम आज चार प्रतिशत तक गिरकर प्रति पाउंड 12.80 सेंट हो गए। भारत की मुद्रा के हिसाब से इसमें प्रति टन 1,000 रुपये की गिरावट आई है। इस गिरावट से भारतीय निर्यातकों की आमदनी में बड़ा अंतर आता है। निर्यात संभव न होने की सूचना के बाद भारत में आज थोक हाजिर बाजार वाशी में रिफाइंड चीनी (एम 30) के दाम 2.5 फीसदी तक घटकर 33,100 रुपये प्रति टन हो गए।

सरकार बंदरगाहों से 100 किलोमीटर के अंदर स्थित मिलों को प्रति टन 1,000 रुपये, तटीय राज्यों में बंदरगाह से 100 किमी से अधिक दूरी पर स्थित मिलों को प्रति टन 2,500 रुपये और अन्य स्थानों में स्थित मिलों को प्रति टन 3,000 रुपये की परिवहन सब्सिडी दे रही है। चीनी के दामों में गिरावट ने भारतीय चीनी निर्यात के लाभ मार्जिन को खत्म कर दिया है। इस वजह से निर्यातक विदेशी आयातकों के साथ निर्यात संबंधी बातचीत शुरू करने के लिए चीनी कीवैश्विक कीमतों में मजबूती आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस सीजन में अब तक भारतीय निर्यातक चालू सीजन के लिए आवंटित 50,00,000 टन के न्यूनतम निर्देशात्मक निर्यात कोटा (एमआईईक्यू) में से 8,00,000 टन चीनी निर्यात के लिए अनुबंध कर चुके हैं।
 

Isha

Advertising