महंगी हो सकती है चीनी, सरकार ले सकती है ये फैसला!

Tuesday, Feb 12, 2019 - 05:47 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार जल्द ही चीनी बेचने की न्यूनतम कीमत बढ़ा सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक आज कैबिनेट सचिवों के समूह की बैठक हुई जिसमें कैबिनेट सेक्रेटरी इसकी अगुआई कर रहे थे। उसमें इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई की चीनी की न्यूनतम कीमत कितनी बढ़ाई जाए। अभी 29 रुपए किलो है इसे बढ़ाकर 31 रुपए प्रति किलो की जा सकती है।

ये दरअसल, सारा प्रस्ताव इसलिए तैयार किया जा रहा है क्योंकि गन्ना किसानों का जो बकाया है उसका भुगतान करना है, चीनी मिलों को बेहतर कीमत दिलानी है। हालांकि चीनी कंपनियां लगातार मांग कर रही हैं कि चीनी की न्यूनतम कीमत 29 रुपए से बढ़ाकर 30 या 31 रुपए करने से बहुत फायदा नहीं होने वाला है। कम से कम 35 रुपए प्रति किलोग्राम की जाए लेकिन चुनावी मौसम में इतना ज्यादा बढ़ाकर करना सरकार के लिए मुश्किल होगा।

jyoti choudhary

Advertising