सरकार ने दी गरीबों को राहत, जारी रहेगी गैस सिलैंडर पर सबसिडी

Tuesday, Aug 08, 2017 - 02:41 PM (IST)

अगरतला: सरकार ने स्पष्ट किया कि गरीबों के लिए घरेलू इस्तेमाल के रसोई गैस सिलैंडर (एल.पी.जी.) पर सबसिडी जारी रहेगी। पैट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पूर्वोत्तर में एल.पी.जी. के संकट से निपटने के लिए चटगांव से त्रिपुरा तक प्राकृतिक गैस के परिवहन को पाइपलाइन बिछाने के लिए उनके मंत्रालय ने बंगलादेश सरकार से बात की है। हम इस मामले को राजनयिक स्तर पर आगे बढ़ा रहे हैं। मैं जल्द बंगलादेश जाऊंगा। गौरतलब है कि सरकार के आदेश पर पैट्रोलियम कंपनियां हर महीने सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत बढ़ा रही हैं।

उन्होंने कहा कि यदि बंगलादेश सरकार इस पाइपलाइन को मंजूरी देती है, तो इसे भारत-बंगलादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर रेलवे लाइन के पास बिछाया जाएगा। प्रधान ने त्रिपुरा में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरूआत की और गरीबी रेखा से नीचे के 20 परिवारों को एल.पी.जी. कनैक्शन का वितरण किया।
 

Advertising