Good news: रसोई गैस सिलैंडर हुआ सस्ता

Friday, Apr 01, 2016 - 12:35 PM (IST)

नई दिल्लीः तेल एवं गैस विपणन कम्पनियों ने बीती आधी रात से बिना सब्सिडी वाला घरेलू रसोई गैस सिलैंडर 4 रुपए सस्ता कर दिया है, जबकि विमान ईंधन के दाम में 8 फीसदी यानी 3371.55 रुपए प्रति किलोलीटर की बढ़ौतरी की गई है।  

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, 01 अप्रैल से दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलैंडर 513.50 रुपए की जगह 509.50 रुपए का मिलेगा। रसोई गैस के दाम लगातार तीसरी बार घटाए गए हैं। इससे पहले 01 फरवरी को इसमें 82.50 रुपए तथा 01 मार्च को 61.50 रुपए प्रति सिलैंडर की कमी की गई थी।  

सब्सिडी वाले सिलैंडर की (दिल्ली में) कीमत 419.13 रुपए प्रति सिलैंडर पर अपरिवर्तित रखी गई है। वहीं, घरेलू विमान सेवा कम्पनियों के लिए दिल्ली में विमान ईंधन के दाम में 10 मार्च को 515.85 रुपए प्रति लीटर की कटौती कर इसे 38785.46 रुपए प्रति किलोलीटर किया गया था। बीती रात से इसे बढ़ाकर 42157.01 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है। 

 
Advertising