कमजोर मांग के कारण रिफाइंड सोया वायदा कीमतों में 0.58% की गिरावट

Thursday, Nov 10, 2016 - 03:20 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्पादक क्षेत्रों से अधिक आपूर्ति के कारण पर्याप्त स्टॉक होने के मुकाबले हाजिर बाजार की मांग में गिरावट के कारण वायदा कारोबार में आज रिफाइंड सोया तेल की कीमत 0.58% की गिरावट के साथ 666.35 रुपए प्रति 10 किग्रा रह गई।

एन.सी.डी.ई.एक्स. में रिफाइंड सोया तेल के नवंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 3.90 रुपए अथवा 0.58% की गिरावट के साथ 666.35 रुपए प्रति 10 किग्रा रह गई जिसमें 16,300 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार रिफाइंड सोया तेल के दिसंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 3.40 रुपए अथवा 0.50% की गिरावट के साथ 672 रुपए प्रति 10 किग्रा रह गई जिसमें 51,410 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से अधिक आपूर्ति के कारण पर्याप्त स्टॉक होने के मुकाबले हाजिर बाजार की मांग घटने की वजह से कारोबारियों के सौदों की कटान से वायदा कारोबार में रिफाइंड सोया तेल की कीमत में गिरावट आई।

Advertising