अमरीकी बाजारों में मजबूती, एशियाई बाजार कमजोर

Monday, Jul 29, 2019 - 08:54 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः हफ्ते के पहले दिन ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे हैं। एशियाई बाजार कमजोर कारोबार कर रहे हैं। अच्छे नतीजों और फेड से रेट कट की उम्मीद में शुक्रवार को अमरीका मार्केट मजबूत बंद हुए थे। उधर कल से फेड की बैठक है। 31 जुलाई को ब्याज दरों पर फैसला आएगा। फेड से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है। इस हफ्ते BoJ, ब्राजील सेंट्रल बैंक की भी बैठक होने वाली है।

एशियाई बाजार कमजोर
एशियाई बाजारों पर नजर डालें तो जापान का बाजार निक्केई 119.95 अंक यानी 0.55 फीसदी घटकर 21,538.20 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 27 अंक यानि 0.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,301.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.55 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 359 अंक यानी 1.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 28,038.74 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोरियाई बाजार कोस्पी 36.17 फीसदी की गिरावट के साथ 2,030.09 के स्तर पर, ताइवान का बाजार 23.43 अंक यानि 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 10,868.55 के स्तर पर, शांघाई कंपोजिट 5.58 अंक यानी 0.19 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,938.96 के स्तर पर दिख रहा है।

Supreet Kaur

Advertising