रुपए की मजबूती से निर्यात प्रभावित होगा: EEPC

Tuesday, Apr 11, 2017 - 06:49 PM (IST)

कोलकाताः निर्यातकों के प्रमुख संगठन ईईपीसी इंडिया ने पिछले 3 माह के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपए में आई मजबूती पर चिंता जताते हुए कहा है कि यदि यही स्थिति बनी रहती है तो इससे निर्यात पर असर पड़ेगा। ईईपीसी ने बयान में कहा कि जनवरी के पहले सप्ताह से रुपया करीब 6 प्रतिशत मजबूत हुआ है। इससे निर्यातकों का काफी मार्जिन प्रभावित हुआ है। इससे भी महत्वपूर्ण यह है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में व्यापारिक प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में भारत की प्रतिस्पर्धा की स्थिति कमजोर हुई है।   

ईईपीसी के चेयरमैन टी एस भसीन ने कहा, "रिजर्व बैंक और सरकार से आग्रह है कि वे इसपर निगाह रखें क्योंकि निर्यातक इस तरह का उतार-चढ़ाव झेल नहीं सकते।" भसीन ने कहा कि चिंता की बात यह है कि रुपया मजबूत हो रहा है और इससे निर्यातकों का प्रतिस्पर्धी लाभ प्रभावित हो रहा है, जबकि पिछले कुछ माह के दौरान निर्यात में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि रुपए की मजबूती के बावजूद फरवरी महीने में इंजीनियरिंग निर्यात 47 प्रतिशत की दर से बढ़ा है लेकिन आगे चलकर रुपए की मजबूती की वजह से इस स्थिति को कायम रखना मुश्किल होगा।
 

Advertising