कार्डानो में जबरदस्त बढ़त, एक सप्ताह में 20% बढ़ी करेंसी

Monday, Jun 06, 2022 - 01:11 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज सोमवार को अच्छा उछाल देखने को मिला। भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 4.06 फीसदी के उछाल के साथ 1.28 ट्रिलियन डॉलर पर है। बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ की बात करें तो बिटकॉइन और इथेरियम के अलावा कार्डानो और सोलाना में काफी बढ़त देखने को मिल रही है। कार्डानो पिछले 7 दिनों में 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है।

Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन 4.79% उछलकर $31,177.10 पर ट्रेड कर रहा है। दूसरा सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम का प्राइस पिछले 24 घंटों में 4.73% फीसदी बढ़कर $1,876.44 पर पहुंच गया। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का प्रभुत्व 46.4 फीसदी है तो इथेरियम 17.8 फीसदी है।

बात करें कार्डानो की तो यह क्रिप्टोकरेंसी आज सोमवार को 9.66 फीसदी उछाल के साथ $0.6183 पर है। पिछले एक सप्ताह में इस करेंसी में 20.42 प्रतिशत का उछाल आया है। मार्केट कैप के हिसाब से यह क्रिप्टोकरेंसी नंबर 6 पर है।

किस क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल
-सोलाना (Solana – SOL) – प्राइस: $41.78, बदलाव: +9.30%
-एवलॉन्च (Avalanche) – प्राइस: $26.46, बदलाव: +9.20%
-कार्डानो (Cardano – ADA) – प्राइस: $0.6183, बदलाव: +9.66%
-पोल्काडॉट (Polkadot – DOT) – प्राइस: $9.82, बदलाव: +4.71%
-ट्रोन (Tron – TRX) – प्राइस: $0.08326, बदलाव: +4.50%
-एक्सआरपी (XRP) – प्राइस: $0.4034, बदलाव: +2.98%
-शिबा इनु (Shiba Inu) – प्राइस: $0.00001107, बदलाव: +2.48%
-बीएनबी (BNB) – प्राइस: $307.26, बदलाव: +3.26%
-डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) – प्राइस: $0.08304, बदलाव: +2.38%
 

jyoti choudhary

Advertising