रुपए में जोरदार गिरावट, 69.47 पर खुला

Monday, Aug 13, 2018 - 10:01 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः डॉलर के मुकाबले रुपए ने रिकॉर्ड गिरावट के साथ शुरुआत की है। डॉलर के मुकाबले रुपया 63 पैसे की जोरदार गिरावट के साथ 69.47 के स्तर पर खुला है। इसस पहले डॉलर के मुकाबले रुपया 69.12 तक टूटा था। वहीं, पिछले हफ्ते शुक्रवार के कारोबारी सत्र में रुपया 68.84 के स्तर पर बंद हुआ था।

इससे पहले 19 जुलाई को रुपए में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई थी। इस दौरान रुपए ने पहली बार 69 का आंकड़ा छुआ था। डॉलर की डिमांड बढ़ने और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने रुपए को कमजोर किया था। 69 का स्तर छूने से एक दिन पहले रुपए ने 19 पैसे की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। 18 जुलाई को यह 68.43 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर खुला था।

बैंकरों ने आशंका जताई थी कि अगर रुपया 70 के स्तर पर पहुंच जाता है, तो आरबीआई के लिए इस स्थ‍िति से निपटना काफी मुश्क‍िल हो सकता है। बैंकरों ने कहा कि भारतीय र‍िजर्व बैंक रुपये को 70 के स्तर पर पहुंचने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। अब जब रुपया 69.49 के स्तर पर पहुंच गया है, तो केंद्रीय बैंक कोई सुरक्षात्मक कदम उठा सकता है।

Supreet Kaur

Advertising