मजबूत विज्ञापन के दम पर अल्फाबेट ने कमाए 64 हजार करोड़ रुपए

Wednesday, Feb 06, 2019 - 01:20 PM (IST)

नई दिल्लीः गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट ने कमाई के मामले में अपना पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। अल्फाबेट ने वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर) में 8.94 अरब डॉलर (करीब 64 हजार करोड़ रुपए) का मुनाफा कमाया है। इस दौरान कंपनी ने 39.3 अरब डॉलर (करीब 2.8 लाख करोड़ रुपए) का रेवेन्यू जेनरेट किया। यह 2017 की चौथी तिमाही की तुलना में 22 फीसदी ज्यादा है। वहीं 2018 में पूरे साल के दौरान कंपनी की कमाई 23 फीसदी बढ़कर 9.8 लाख करोड़ रुपए हो गई। हालांकि, इसके बावजूद अल्फाबेट के शेयर में गिरावट रही।

विज्ञापन से हुई सबसे ज्यादा कमाई
अल्फाबेट को गूगल पर चलाए गए विज्ञापनों से सबसे ज्यादा कमाई देखने को मिली। इससे कंपनी को 32.6 बिलियन डॉलर (2.3 लाख करोड़ रुपए) आए। वहीं हार्डवेयर, प्ले स्टोर और गूगल क्लाउड से कंपनी ने 6.4 अरब डॉलर (करीब 46 हजार करोड़ रुपए) कमाए। 

एक लाख कर्मचारी, खर्च किए 2.2 लाख करोड़ रुपए
कंपनी के पूरे विश्व में करीब एक लाख कर्मचारी हैं। अल्फाबेट ने इस दौरान करीब 2.2 लाख करोड़ रुपए खर्च भी किए हैं। अल्फाबेट की मुख्य फाइनेंशियल अधिकारी रूथ पोराट ने कहा कि 2018 में कंपनी ने 9.8 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू जेनरेट किया। 

हालांकि शेयर गिरा
इन अच्छे नतीजों के बाद भी कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। मंगलवार को कंपनी का शेयर अमेरिकी शेयर बाजार में 3.3 फीसदी गिरकर 79 हजार रुपए प्रति शेयर पर आ गया। गूगल का कुल खर्च 31 अरब डॉलर (करीब 2.2 लाख करोड़ रुपए) रहा। सिलिकॉन वैली के एनालिस्ट रॉब एंडेर्ले ने कहा कि गूगल के पास एड बिजनेस के तौर पर सोने का अंडा देने वाली मुर्गी है। 

jyoti choudhary

Advertising