US market में मजबूती, डाओ 60 अंक चढ़कर बंद

Tuesday, Feb 26, 2019 - 08:49 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। एसजीएक्स निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। उधर कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ डाओ 60 अंक चढ़ा। इस बीच ट्रंप के ट्वीट के बाद कच्चे तेल में 3.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। ब्रेंट का भाव 65 डॉलर के नीचे पहुंच गया है। ट्रंप ने ओपेक से कहा है कि क्रूड कीमतों में बढ़ोतरी दुनिया के लिए सही नहीं है।

ट्रेड डील पर पॉजिटिव संकेत के बाद कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। ट्रैरिफ डेडलाइन बढ़ने से अमेरिका में तेजी देखने को मिली है। डाओ कल 60 अंक चढ़कर बंद हुआ। कल एसएंडपी 500 और नैस्डैक भी हरे निशान में बंद हुए। अब ट्रंप-किम जोंग की बैठक पर बाजार की नजर है। ट्रंप-किम की मुलाकात वियतनाम के हनोई में होगी।

एशियाई बाजार सुस्त, एसजीएक्स निफ्टी नीचे
एशिया के ज्यादातर बाजारों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में एजीएक्स निफ्टी भी दबाव में है। जापान का बाजार निक्केई 42.94 अंक यानि 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 21485 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 107 अंक यानि 0.98 फीसदी की कमजोरी के साथ 10785.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.43 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 190 अंक यानि 0.66 फीसदी की कमजोरी के साथ 28770 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोरियाई बाजार कोस्पी 0.38 फीसदी की कमजोरी को साथ 2225 के स्तर के आसपास दिख रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 10390 के स्तर पर नजर आ रहा है। हालांकि शांघाई कंपोजिट 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 2945 के स्तर पर दिख रहा है।

Isha

Advertising