सोने-चांदी में मजबूती, ये हैं आज के दाम

Saturday, Jun 24, 2017 - 04:27 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली सर्राफा बाजार में ग्राहकी में हल्की बढ़ोतरी से आज सोना 35 रुपए चमककर 29,225 रुपए प्रति दस ग्राम पर और चांदी 25 रुपए की तेजी के साथ 39,075 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुँचगयी। दोनों कीमती धातुओं का यह करीब डेढ़ सप्ताह का उच्चतम स्तर है।लंदन तथा न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गत दिवस सोना हाजिर 4.85 डॉलर की तेजी में 1,256.7 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अगस्त का अमरीका सोना वायदा 8.4 डॉलर की छलांग लगाकर कारोबार की समाप्ति पर 1,257.8 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि डॉलर में पिछले कुछ दिन से जारी गिरावट से पीली धातु मजबूत हुई है। डॉलर के कमजोर पडऩे से अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात सस्ता हो जाता है। अमरीका और ब्रिटेन के राजनीतिक हालात और उत्तर कोरिया को लेकर मौजूदा तनाव से सोना चमका है। उनका यह भी कहना है कि अमरीका फेडरल रिजर्व की अगली बैठक में ब्याज दरों में वृद्धि की उम्मीद घटने का फायदा भी इसे मिला है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सप्ताहांत पर चाँदी 0.10 डॉलर की तेजी के साथ 16.67 डॉलर प्रति औंस पर रही।
 

Advertising