गिरावट से उबरा बाजार, सैंसेक्स 38 अंक चढ़ा

Friday, Sep 30, 2016 - 05:17 PM (IST)

मुंबईः घरेलू शेयर बाजारों में कल की भारी गिरावट के बाद कम कीमत पर हुई लिवाली से आज सैंसेक्स 38.43 अंक तथा निफ्टी 29.90 अंक की बढ़त में रहे। बी.एस.ई. के 20 में से 19 समूहों में तेजी देखी गई। मझौली तथा छोटी कंपनियों में गुरुवार को बड़ी कंपनियों के मुकाबले कहीं ज्यादा गिरावट देखी गई। आज उनमें सुधार भी उसी अनुपात में हुआ। बी.एस.ई. का मिडकैप 1.95 प्रतिशत की छलांग लगाकर 13,166.68 अंक पर तथा स्मॉलकैप 2.13 प्रतिशत चढ़कर 12,780.80 अंक पर पहुंच गया। 

एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेत के बीच बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला सूचकांक सैंसेक्स 19.71 अंक फिसलकर 27,807.82 अंक पर खुला। कुछ देर बाद ही यह 27,716.78 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। इसके बाद बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा। दोपहर बाद अधिकतर लिवाली का जोर रहा। आखिरी घंटे में 27,955.21 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह पिछले दिवस की तुलना में 0.14 प्रतिशत यानी 38.43 अंक चढ़कर 27,865.96 अंक बंद हुआ। 

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 09.75 अंक गिरकर 8,581.50 अंक पर खुला। 8,555.20 अंक के दिवस के न्यूनतम तथा 8,637.15 अंक के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह 0.35 प्रतिशत अर्थात् 29.90 अंक चढ़कर 8,621.15 अंक पर रहा।  बी.एस.ई. में कुल 2,876 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 2,057 बढ़त में तथा 632 गिरावट में रहे। वहीं, 187 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 1.46 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.86 प्रतिशत तथा दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.21 प्रतिशत की गिरावट में रहे। चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.23 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। ब्रिटेन का एफटीएसई भी शुरूआती कारोबार में 0.96 प्रतिशत फिसल गया। बी.एस.ई. के समूहों में एफएमसीजी को छोड़कर शेष सभी में तेजी दर्ज की गई। एफएमसीजी 0.14 प्रतिशत लुढ़क गया। सबसे ज्यादा 3.16 प्रतिशत की तेजी रियलिटी में दर्ज की गई। 

तेल एवं गैस में 1.70, बेसिक मटिरियल्स में 1.64, यूटिलिटीज में 1.47, सीडीजीएंडएस में 1.38, ऑटो में 1.34, इंडस्ट्रियल्स में 1.27, धातु में 1.18, पावर में 1.16 तथा एनर्जी में 1.07 प्रतिशत की बढ़त रही। सैंसेक्स की 30 में से 15 कंपनियां हरे निशान में तथा 15 अन्य लाल निशान में रहीं। महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा गेल दोनों में सबसे ज्यादा 3.06 प्रतिशत की तेजी रही। ओ.एन.जी.सी. के शेयर 2.19 प्रतिशत, टाटा स्टील के 1.78, टाटा मोटर्स के 1.62, पावर ग्रिड के 1.58, एस.बी.आई. के 1.44, विप्रो के 1.10, ल्युपिन के 1.09, रिलायंस इंडस्ट्रीज के 0.89, मारुति सुजुकी तथा इंफोसिस दोनों के 0.80, सनफार्मा के 0.77, एक्सिस बैंक के 0.58 तथा आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के 0.52 प्रतिशत चढ़े। सबसे ज्यादा 3.44 प्रतिशत का नुकसान दवा बनाने वाली कंपनी सिप्ला ने उठाया। 

आई.टी.सी. के शेयर 1.63 प्रतिशत, कोल इंडिया के 1.12, डॉ. रेड्डीज के 0.90, एन.टी.पी.सी. के 0.67, एशियन पेंट्स और एच.डी.एफ.सी. दोनों के 0.50, भारती एयरटेल के 0.46, बजाज ऑटो के 0.44, एच.डी.एफ.सी. बैंक के 0.42, हीरो मोटोकॉर्प के 0.41, एलएंडटी के 0.34, टी.सी.एस. के 0.30 तथा अदानी पोर्ट्स के 0.08 प्रतिशत लुढ़क गए। 

Advertising