इंफीबीम का शेयर 70% टूटकर 2 साल के लो लेवल पर, निवेशकों के डूबे 9500 करोड़

Friday, Sep 28, 2018 - 05:33 PM (IST)

नई दिल्लीः गांधीनगर की ई-कॉमर्स वेबसाइट कंपनी इंफीबीम एवेन्यूज लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को 73 फीसदी तक टूट गया। दीवान हाउसिंग फाइनेंस के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से फैला एक मैसेज इंफीबीम के शेयर को धाराशायी कर गया। शनिवार को कंपनी की होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) से पहले इनफिबिम का शेयर गिरकर 2 साल के निचले स्तर पर लुढ़क गया है। कंपनी द्वारा सफाई दिए जाने के बावजूद शेयर में रिकवरी नहीं आई। कारोबार के अंत में बीएसई पर शेयर 70.24 फीसदी फिसलकर 58.80 रुपए के भाव पर बंद हुआ।

कंपनी की सफाई के बावजूद नहीं संभला शेयर
शेयर में गिरावट को देखते हुए इंफीबीम ने एक्सचेंज सफाई दी। कंपनी ने कहा कि उसने समय पर स्टॉक एक्सचेंज द्वारा मांगी गई जानकारी और क्लैरिफेशन उपलब्ध कराई है। कंपनी की ओर से कोई जानकारी या घोषणा लंबित नहीं है। जिसका शेयर प्राइस पर असर पड़े। 

निवेशकों के डूबे 9,500 करोड़
इंफीबीम के शेयर में बड़ी गिरावट से कंपनी के निवेशकों को 9,500 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ। गुरुवार को शेयर 197.55 रुपए के भाव पर बंद हुआ था और इस भाव पर कंपनी का मार्केट कैप 13,140.73 करोड़ रुपए था। वहीं शुक्रवार को शेयर 72.76 फीसदी टूटकर 53.80 रुपए के भाव पर आ गया। इस भाव पर कंपनी का मार्केट कैप 9,562.03 करोड़ रुपए घटकर 3,578.70 करोड़ रुपए हो गया।


 

jyoti choudhary

Advertising