शेयर बाजार का नया रिकॉर्ड, सैंसेक्स 33940 और निफ्टी 10493 अंक पर बंद

punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2017 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्लीः क्रिसमस से पहले आज शेयर बाजार नया रिकॉर्ड बनाकर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 184.02 अंक यानि 0.55 फीसदी बढ़कर 33,940.30 पर और निफ्टी 52.70 अंक यानि 0.50 फीसदी चढ़कर 10,493 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी 10500 के पार पहुंचा जबकि सैंसेक्स ने 33964.28 अंक पर पहुंचकर नया रिकॉर्ड बनाया।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
आज मिडकैप शेयरों में ज्यादा जोश नजर नहीं आया। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में बढ़त 
पीएसयू बैंक, ऑटो, आईटी, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 25,650 के करीब बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.8 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 1.1 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में करीब 1 फीसदी, पावर इंडेक्स में 0.6 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। कंज्यूमर ड्युरेबल्स और मेटल शेयरों में दबाव देखने को मिला है।

कंपनियों का मार्कीट कैप 150 लाख करोड़ के पार
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बी.एस.ई.) में शामिल कंपनियों का मार्कीट कैप आज रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान ही बी.एस.ई. पर लिस्टेड कंपनियों के मार्कीट कैप ने यह आकंड़ा पार कर लिया था, दोपहर 1 बजे कुल मार्कीट कैप 1,50,80,776 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है।

टॉप गेनर्स
ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, टाटा पावर, हिंडाल्को, बजाज ऑटो, इंफोसिस, भारती एयरटेल

टॉप लुजर्स
अल्ट्रा टेक सीमेंट, लुपिन, डॉ रेड्डीज़ लैब्स, कोल इंडिया, आइडिया, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News